Wednesday, 15 November 2017
गूगल प्ले स्टोर से इसलिए हटाया गया UC Browser, जल्द आएगा वापस
YouTube Video Link :
https://youtu.be/NVXW2_h1R1k
Via YouTube Channel : AboutURL पॉपुलर मोबाइल वेब ब्राउजर UC Browser को गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है. कंपनी के मुताबिक भारत में इसके लगभग 10 करोड़ यूजर हैं और मोबाइल ब्राउजर में 50 फीसदी के शेयर के साथ यह सबसे ज्यादा इस्तेमल किया जाने वाला मोबाइल ब्राउजर है. हमने UC ब्राउजर से इस मामले पर स्टेटमेंट मांगा था. UC ब्राउजर ने स्टेमेंट जारी कर दिया है जिसमें वजहें बताई गई हैं कि यह क्यों हटाया गया है. स्टेटमेंट के मुताबिक, ‘हमें गूगल प्ले ने यह जानकारी दी है कि प्ले स्टोर से UC Browser को अस्थाई तौर पर हटाया गया है. यह 7 दिनों तक के लिए है जिसकी शुरुआत 13 नवंबर से हुई है. इसके पीछे की वजह ये है कि UC Browser के कुछ सेटिंग्स गूगल के पॉलिसी के हिसाब से फिट नहीं है. हम इस समस्या को सलझाने के लिए तत्काल इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है.’ यूसी ब्राउजर के गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने के बावजूद गूगल प्ले स्टोर पर UC Browser Mini उपलब्ध है. कंपनी ने कहा है, ‘UC Browser का नया वर्जन गूगल प्ले के डेवेलपर कंसोल पर अपलोड कर दिया गया है और अभी इसका मूल्यांकन किया जा रहा है. हम अनजाने में हुए किसी तरह की दिक्कतों के लिए गूगल प्ले का सहयोग करेंगे’ अलीबाबा की सहयोगी कंपनी यूसी ब्राउजर ने अपने स्टेमेंट में आगे कहा है, ‘जब तक UC Browser गूगल प्ले स्टोर पर नहीं आता, तब तक के लिए यूजर्स प्ले स्टोर से UC Browser Mini डाउनलोड कर सकते हैं जो UC Browser का दूसरा ऑल्टरनेट ऑप्शन है’ UC Browser ने जारी किए गए बयान में गूगल का शुक्रिया अदा किया गया है. कंपनी ने कहा है कि वो गूगल प्ले को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हैं. अगले हफ्ते ही UC Browser का नया प्रोडक्ट पैकेज गूगल प्ले पर होगा. हालांकि यह ब्राउजर एंड्रॉयड में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इंस्टॉल किया जा सकता है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
YouTube Video Link : https://youtu.be/Z_zn951IgFw Via YouTube Channel : AboutURL Thunkable Tutorial #04 | How to Make an EARNING APP |...
-
YouTube Video Link : https://youtu.be/7Xr-ASWAUBo Via YouTube Channel : AboutURL "Hello" दोस्तों आपका स्वागत है हमारे YOUTUB...
No comments:
Post a Comment